बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 : बिहार बोर्ड की जारी करने की आधिकारिक सूचना 31 मार्च 2023 तक बताई गई थी छात्रों का रिजल्ट 31 मार्च को शाम 4:00 बजे तक कभी भी जारी किया जा सकता है आपका यह समय बिल्कुल अंतिम समय बताया गया है इसके पहले भी आप का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है कृपया छात्र ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और टि्वटर हैंडल का भी ध्यान रखें वहीं पर आपकी ऑफिशियल डेट जारी की जाएगी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से भी जल्द ही जानकारी प्राप्त होगी जैसी ही आपकी ऑफिशियल अपडेट आयेगी।
इन वेबसाइट्स पर बनाएं रखें नजर
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकता है. बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जब भी आएगा, ट्विटर पर पहले इसकी सूचना दे दी जाएगी.
बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम
रैंक 1 – एक-एक लैपटॉप, एक लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर।
रैंक 2 – एक-एक लैपटॉप, 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
रैंक 3 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
रैंक 4 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर।
मार्कशीट पर दिए जाएंगे ये सारे विवरण
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- स्कूल के नाम
- रोल नंबर
- रोल कोड
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- विषयवार पूर्ण और पासिंग मार्क्स
- विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक
- विषयवार कुल अंक
- परिणाम की स्थिति और विभाजन
ऑफलाइन तरीके से देखें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड की साइट क्रैश होने पर आप ऑफलाइन तरीके से भी रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज बाॅक्स में BIHAR10 और अपना रोल नंबर लिखना होगा और इसे 56263 पर सेंड करना होगा. मैसेज भेजने के कुछ देर के भीतर ही रिजल्ट आपके इनबाॅक्स में आ जाएगा।