राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, अन्य राज्यों से अनाज लाने की योजना गेहूं-चावल के साथ मिलेगा एक और अनाज

📚 कंपटीशन की बेहतरीन किताबें 📚
( For रेलवे, SSC, Bank, SSC GD, Police & All Exam )
👉 यहां क्लिक करे
📚 NEET Exam 2025 Book's 📚
( नीट एग्जाम 2025 बेस्ट बुक )
👉 यहां क्लिक करे
📘📚 JEE Mains Exam Books 📘📚
( JEE परीक्षा की पुस्तक )
👉 यहां क्लिक करे
📚 Defence Exam Book's 📚
(NDA, Army, नेवी, Airforce)
👉 यहां क्लिक करे

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मोटे अनाज को शामिल करने की तैयारी कर रही है। इस अनाज की आपूर्ति और स्टोरेज की चुनौतियां सरकार के सामने है। प्रधानमंत्री मोदी के श्रीअन्न अभियान में मध्य प्रदेश सरकार भी पीडीएस में मक्का शामिल करने की योजना बना रहा है। हालांकि, मक्का की आपूर्ति और स्टोरेज की चुनौतियां हैं इन पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में मक्का का सीमित उत्पादन होने के कारण दूसरे राज्यों से इस लाने की योजना बनाई जा रही है।

अन्य राज्यों से अनाज लाने की योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान श्रीअन्न को बढ़ावा देने के चलते अब मध्य प्रदेश सरकार भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मोटे अनाज को शामिल करने की योजना बना रही है। इसके लिए मोटा अनाज मक्का को शामिल करने की योजना पर मंथन भी चल रहा है, लेकिन इसकी आपूर्ति पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को कैसे की जाएगी, यह चिंता का विषय है। कुछ साल पहले जब मक्का को पीडीएस में शामिल किया था तब इसको लेकर सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मक्का दो से तीन महीने तक ही स्टोर करके रखना भी एक चुनौती है। ऐसे में पीडीएस में मक्का को शामिल करने से पहले कई पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

छिंदवाड़ा क्षेत्र में यह अधिक होता है मक्का

प्रदेश के छिंदवाड़ा क्षेत्र में मक्का की पैदावार अधिक होती है, इसके अलावा प्रदेश में और कहीं भी बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन नहीं है। सरकार मक्का को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आकलन करा रही है। मक्का की आपूर्ति दूसरे राज्यों से भी करने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में छिंदवाड़ा क्षेत्र में मक्का का उत्पादन होता है इसके अलावा आपूर्ति के लिए कहां-कहां विकल्प हो सकता है, इसको लेकर प्लान किया जा रहा है। इसे पहले सीमित समय के लिए वितरण कराने की तैयारी है, ताकि लोग इसे खाने की आदत बना सकें।

मिलेट्स को बढ़ावा देने योजना

पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर यूनाईटेड नेशंस ने पिछले साल 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है। मिलेट्स यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने सरकार ही नहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में भी काम हो रहा है। सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली सरकार एक बड़ा सिस्टम है, जिसके जरिए मिलेट्स की घर-घर पहुंच आसान की जा सकती है। इसी कारण अब मक्का को दिए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस पर खाद्य आपूर्ति के डिप्टी डायरेक्टर सीएस जादोन ने कहा कि पीडीएस में श्रीअन्न को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें पहले मक्का शामिल किया जा सकता है।

अपने दोस्तों को भेजे

👇 यहाँ सर्च करे 👇👇

Leave a Comment