सरकार, योजना का लाभ उठाकर घर को सफ़ेद रोशनी वाले बल्ब से करें जगमग। अगर आप मुफ्त में एलईडी बल्ब का लाभ उठाना चाहते है, तो आइये जानते है कैसे मिलेगा सरकार द्वारा बाटे जा रहे एलईडी बल्ब का लाभ।
हर घर होगा जगमग
सरकार देश का हर घर सफ़ेद रोशनी से जगमग करना चाहती है। इस लिए एलईडी बल्ब का वितरण कर रही है। क्योंकि कई लोग सस्ते पीले वाले बल्ब लगाते है, जो बिजली भी ज्यादा लेते है और रोशनी भी सफ़ेद के बजाय पीली देते है। इस लिए सरकार ऐसी योजना लेके आई है, जिसके तहत हर घर में सफ़ेद बल्ब लगेंगे। आइये जानते है इसके बारें में।
ग्राम उजाला कार्यक्रम
सरकार हर गांव से सफ़ेद रोशनी फेकने वाले बल्ब से रोशनी फैलाना चाहती है। जिसके लिए ग्राम उजाला कार्यक्रम चला रही है। जिससे कन्वर्जन्स सर्विस सेंटर लिमिटेड के द्वारा मात्र 10 रु में एक परिवार को 5 बल्ब मिल रहे है। बता दे कि यह बल्ब 12 वाट के रहेंगे, जिसपर 3 साल की गारंटी भी मिलेगी। इस तरह से जरुरतमंदो को सरकार की इस पहल से बहुत लाभ हो रहा है। आइये जानते है इस योजना का लाभ किस प्रदेश के लोग उठा रहे है।

इन राज्यों के लोग उठा रहे योजना का लाभ
सरकार की इस दस रूपए वाले बल्ब योजना का लाभ अभी कुछ राज्य के लोग उठा रहे है। जिनमे बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्य आते है। बता दे कि इन राज्य के लोगो को यह बल्ब सीआईएसएल के द्वारा कैंप लगाकर बाटे जा रहे है। अगर यहाँ इस योजना को सफलता मिलती है तो देशभर में इस योजना को चलाया जाएगा। जिससे हर घर में एलईडी बल्ब होगा।