भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक योजना को शुरू किया है। इस योजना को ई श्रम कार्ड योजना के नाम से भी जानते हैं। यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी है असंगठित क्षेत्रों के मजदूर और कर्मचारियों का आंकड़ा इकट्ठा करने का है ताकि सरकार को पता चल सके कि हमारे भारत में कितने लोग श्रमिक और मजदूर है। ताकि वह नई योजना के अनुसार उन सभी श्रमिक को रोजगार दे सके और इसके तहत कुछ श्रमिकों के खाते में सरकार द्वारा कुछ धनराशि भी भत्ता के रूप में ट्रांसफर की जाती है।
Check e-SHRAM Card Payment
जैसे कि आप सभी को पता है। लॉकडाउन के समय असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को अपने जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही थी। तो इसी को देखते हुए सरकार ने एक योजना चलाई है। जिसे आप E shram card योजना के नाम से जानते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों के खाते में सरकार द्वारा कुछ भक्ति के रूप में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। और इस योजना की शुरुआत श्रमिक एवं रोजगार मंत्रालय ने की है। अगर आप भी इस योजना में लाभ लेना चाहते तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
e-SHRAM Card Payment
यदि आप एबीसी एमी कार्ड के लिए आवेदन किया है। तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आप को सरकार की ओर से ₹500 की राशि भेजी जा रही है। इसे आप घर बैठे ही चेक कर सकते हो। कुछ e shram के खाते में सरकार द्वारा ₹1000 की राशि भी भेजी जा रही है। इन सभी कि अगर आप स्थिति जानना चाहते हो। तो नीचे आपको कुछ स्टाफ दिए गए फॉलो करके आप आसानी से अपने पैसों का पता लगा सकते हो।
कौन-कौन श्रमिक इसका लाभ ले सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड ( e-SHRAM Card ) का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दिया जाता है। इन लेबर कार्ड ( Labour Card ) पात्रों में स्ट्रीट वेंडर, घुड़सवार, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा मकान बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक ( Labour ) भी शामिल हैं।
Check e-SHRAM Card Payment Status
अगर आपके खाते में ई-श्रम कार्ड ( e-SHRAM Card ) पोर्टल के जरिए पैसा आया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इन 5 तरीकों से आप लेबर कार्ड ( Labour Card ) पेमेंट को आसानी से कर सकते हैं। खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का मैसेज चेक करें। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पता कर सकते हैं। इसके अलावा पासबुक डालकर पता कर सकते हैं। कि पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं। वहीं अगर मोबाइल में गूगल पे, पेटीएम जैसा वॉलेट है। तो श्रमिक ( Labour ) अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
eShram registration | Click here |
Update Profile | Click here |
Update e-KYC | Click here |
eShram Registration CSC | Click here |
eShram Dashboard | Click here |
vPdf guide for CSC’s English | Click here |
e Shram Card Benefits | Click here |