Gadar 2 Worldwide Collection: दुनिया भर में धड़ा- धड़ नोट छाप रही ‘गदर 2’ देखें कितना हुआ अब तक कलेक्शन
gadar 2 total worldwide collection,gadar 2 box worldwide collection,
gadar 2 collection total worldwide collection,box office collection,
gadar total collection worldwide,box office collection worldwide gadar 2,
gadar 2 collection total,gadar 2 box office collection,6 दिनों में पठान बनाम गदर 2 कलेक्शन,
gadar 2 collection worldwide total worldwide collection,फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन.
Gadar 2 Worldwide Collection: ‘गदर 2′ फिल्म के फैंस को बताना चाहते हैं कि दुनिया में धड़ाधड़ कमाई के मामले में खूब सुर्खियां बटोर रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है। ‘गदर 2’ फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
वहीं, बात करें भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जैसा कि आप जानते हैं कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ‘ओएमजी 2’ के साथ क्लैश का सामना करना पड़ा।
ये दोनों फिल्में सीक्वल हैं लेकिन दोनों का कंटेंट एक दूसरे से बिल्कुल अलग लिखा गया है। वहीं कमाई की बात करें तो सनी देओल की ‘गदर 2’ OMG 2 की अपेक्षा बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान मचा रही है। फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। आइये जानते हैं इस फिल्म के अब तक के सम्पूर्ण कलेक्शन के बारे में।
Gadar 2 Worldwide Collection: Overview
ग़दर 2 निर्माता | अनिल शर्मा |
Written by | Shaktimaan Talwar |
ग़दर 2 अभिनेता | सनी देओल ,अमीषा पटेल ,उत्कर्ष शर्मा |
Release date | 11 August 2023 |
ग़दर 2 लागत | 100 करोड़ |
Worldwide Box office Collection | 550 करोड़ |
Gadar 2 Worldwide Collection: Overview
पहले दिन से छठवें दिन तक की कमाई का सफर
आपको इस बात से अवगत करा दें कि जब फिल्म रिलीज हुई यानी पहले दिन की कमाई 40.1 को करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।फिर दूसरे दिन 43.08 करोड़ की कमाई की। फिर तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सिलसिले में उछाल आया और फिर 51.3 करोड़ों रुपए का कारोबार किया।
चौथे दिन फिर थोड़ा धीमी हुई रफ्तार तो 38.7 करोड़ का कारोबार कर सकी। उसके बाद पांचवें दिन सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक,से ज्यादा कमाई 55.4 करोड रुपए का कलेक्शन बटोर लिया। बुधवार यानी छठे दिन की ‘गदर 2’ की कमाई- बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड रिपोर्ट के मुताबिक 40 फीसदी गिरावट के साथ 33.50 करोड़ रुपये बताई गई है।
बात करें पठान बनाम गदर 2 की तो इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि गदर 2 सिंगल स्क्रीन पर ऐतिहासिक कब्जे के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह ट्रेड के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात हो सकती है अब ‘गदर 2’ का एकमात्र लक्ष्य बॉक्स ऑफिस पर पठान को हराना है क्योंकि यह 6 दिनों के प्रदर्शन के बाद एसआरके स्टार्टर से केवल 15% पीछे है। आइये तुलना करते हैं पठान बनाम गदर 2 की कमाई का सिलसिला क्या रहा है।
6 दिनों में पठान बनाम गदर 2 कलेक्शन
- पहला दिन- पठान का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये, गदर 2 की कमाई 40.10 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- पठान का कलेक्शन 68 करोड़, गदर 2 का कारोबार 43.08 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- पठान का कलेक्शन 38 करोड़, गदर 2 की कमाई 51.70 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- पठान की कमाई 51.50 करोड़, गदर 2 का कलेक्शन 38.70 करोड़ रुपये
- पांचवा दिन- पठान की कमाई 58.50 करोड़, गदर 2 का कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये
- छठा दिन- पठान की कमाई 25.50 करोड़, गदर 2 की कमाई 33.50 करोड़ रुपये
- टोटल कलेक्शन- पठान की 6 दिन की कुल कमाई 306.50 करोड़, गदर 2 की 6 दिन की कुल कमाई 262.48 करोड़ रूपये मात्र (15% पीछे)
फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन इतना हो सकता है
जहाँ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गदर 2′ की 10 दिन की कुल कमाई 388.10 करोड़ को चुकी है। वहीं मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ रूपये के पार हो चुकी है। आज फिल्म को 12 करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद है। इसी के साथ ये पहले हफ्ते से अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 550 करोड़ का कारोबार पूरा कर लिया है।
जो एक बार फिर से ‘पठान’ के बाद दूसरा सबसे बड़ा हफ्ता पूरा कर लिया है। अब फिल्म के पास ‘पठान’ के लाइफटाइम बिजनेस को मात देने और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की पूरी संभावना है। क्योंकि फिलहाल अगले हफ्ते भी फिल्म के पास कमाई करने का पूरा अवसर है। इस हिसाब से ‘गदर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा हो सकता है।