GK Quiz Question: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं.
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 – वह कौनसी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता?
जवाब 1 – बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदे जाते हैं लेकिन कभी खाए नहीं जाते.
सवाल 2 – कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती?
जवाब 2 – दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं.
सवाल 3 – वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 3 – मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.
सवाल 4 – खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 4 – शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.
सवाल 5 – वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती?
जवाब 5 – हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती.
सवाल 6 – ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती जाती है?
जवाब 6 – इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.
सवाल 7 – क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 7 – चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.कहानी अभी बाक़ी है…