SSC GD Constable Bharti : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की वैकेंसी बढ़कर 50 हजार के पार, रिजल्ट जल्द

SSC GD Constable Bharti : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है। जीडी कांस्टेबल भर्ती में वैकेंसी की संख्या एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

SSC GD Constable Bharti : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है। जीडी कांस्टेबल भर्ती में वैकेंसी की संख्या एक बार फिर बढ़ा दी गई है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर सोमवार को जारी अपडेटेड वैकेंसी के नोटिस के मुताबिक 3752 वैकेंसी और बढ़ा दी गई है। अब पदों की संख्या 46435 से बढ़ाकर 50187 कर दी गई है। अब सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 50187 पदों पर भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि नोटिफिकेशन के समय 24,369 वैकेंसी घोषित की गई थीं। अब इसे दूसरी बार बढ़ाकर 50187 कर दिया गया है। इसमें बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स व एसएसएफ की 50012 और एनसीबी की 175 वैकेंसी हैं। नए बदलाव के तहत आईटीबीपीए और बीएसएफ की वैकेंसी में बंपर इजाफा किया गया है।

नई वैकेंसी डिटेल्स के मुताबिक अब पुरुष कांस्टेबल के 44439 और महिला कांस्टेबल के 5573 पद हैं। बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 5642, असम राइफल्स में 3601 और एसएसएफ में 214 वैकेंसी है। एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। एनसीबी में 175 वैकेंसी हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट संपन्न हो चुका है। आंसर-की भी जारी हो चुकी है और अब रिजल्ट ( SSC GD Constable Result 2022 ) आना बाकी है। यह 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक हुई थी। इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग थी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, इस बार एक घंटे का पेपर हुआ। पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे गए। नेगेटिव मार्किंग में चौथाई अंक की जगह इस बार आधा अंक काटने का प्रावधान है इसलिए गलत उत्तर लिखना अभ्यर्थियों का भारी पड़ने वाला है।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी।

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a Comment