यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : यूपी बोर्ड के छात्र अपने नंबरों का प्रतिशत कैसे निकाल सकते हैं जैसे ही आप का रिजल्ट जारी हो जाता है तो आपसे लोग पूछने लगते हैं कि आपको कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए या आप की कितनी परसेंटेज होती है तो आप इसकी गणना किस प्रकार से कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बहुत ही आसान तरीका है सबसे पहले जितने भी अंक दिए गए हैं सभी विषयों के अंक को आपस में जोड़ ले और उनका कुल योग अपने पास लिख कर रख ले उसके बाद उसके नीचे भाग में जितने भी विषयो के पूर्णांकों का योग है उसको लिखें फिर जो भी उत्तर आए उसको 100 से गुणा कर दे आपकी प्रतिशत निकल कर आ जाएगी इसको आसानी समझने के लिए नीचे दी गई पूरी पोस्ट को पढ़ें।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की प्रतिशत कैसे निकाले ?
यूपी बोर्ड हाई स्कूल के छात्र अपने प्रतिशत अंकों की गणना बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं यूपी बोर्ड के छात्रों को अपना प्रतिशत निकालने के लिए बहुत ही आसान तरीका बताया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी पर्सेंटेज को निकाल पाएंगे और कोई भी आपसे पूछेगा तो आप उनको सही तौर पर अंको और पर्सेंटेज का जवाब दे पाएंगे।
यूपी बोर्ड के छात्रों की परीक्षाओं में 6 प्रश्नपत्र होते हैं जिसमें से प्रत्येक का पूर्णांक 100 अंकों का होता है और उसी में से उनको प्रयोगात्मक और थ्योरी के अंक दिए जाते हैं इन का कुल योग मार्कशीट पर लिखा होता है प्रयोगात्मक और थ्योरी के अंको का योग जहां पर लिखा होगा आपको वह 100 अंकों में से प्राप्त कूल अंक होंगे इसी प्रकार हर एक विषय के अंक आपको दिए गए होते हैं।
कुल मिलाकर आपका छह विषयों के पूर्णांक अंको का योग 600 होता है जिसमें से आपको कुल अंक प्राप्त होते हैं जिसकी आपको परसेंटेज निकाल कर बतानी होती है या आप उसकी परसेंटेज को निकाल सकते हैं आपको नीचे एक उदाहरण दिया गया है इसको आप आसानी से समझ सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर महेश ने इस बार यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी जैसे ही रिजल्ट आया उसके चाचा ने उससे पूछा बेटा तुझको कितने प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं तो महेश ने इसके लिए क्या-क्या करें नीचे देखे।
सबसे पहले उसने मार्कशीट में दिए गए सभी विषयो के प्राप्त अंकों को आपस में जोड़ लिया उसने देखा कि सभी विषयों के 400 अंक प्राप्त हुऐ उसने इसकी परसेंटेज कैसे निकाली उसने कुल प्राप्त अंको को अपनी कॉपी में लिख लिया और उस को 600 से भाग दे दी जो भी उत्तर प्राप्त हुआ उसको उसने 100 से गुणा कर दी और उसकी परसेंटेज निकल कर आ गई।
उसने ये किया :- 400/600 = .666 गुणा 100 = 66.6 %
महेश को इस परीक्षा में 66.6 % अंक प्राप्त हुए आप अपनी परसेंटेज भी ऐसे ही निकाल सकते हैं।
इसका फार्मूला यह है 👉 यूपी बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत जानने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में से जितने अंक मिले हैं, तो उसे कुल अंकों से विभाजित करना होगा और फिर 100 से गुणा करना होगा। फॉर्मूले को ऐसे समझें – {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परसेंटेज कैसे निकाले
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों को अपनी परीक्षा के दौरान 5 पेपर देने होते हैं जिनमें से प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100 होता है कुल मिलाकर सभी विषयों का पूर्णांक 500 होता है और उसमें से उनको सभी विषयों के कुल अंक प्राप्त होते हैं जो उनकी मार्कशीट पर दिए गए होते हैं।
इंटरमीडिएट की परसेंटेज निकालने के लिए आपको सबसे पहले कुल प्राप्त अंको को अपनी कॉपी में लिख लेना होगा और उसके नीचे भाग में 500 लिखना होगा और उसको 100 से गुणा कर देना होगा आप की परसेंटेज निकल कर आ जाएगी।
UP Board Result 2023: इस उदाहरण से समझें कक्षा 12वीं का पर्सेंटेज निकालना
उदाहरण के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पांच विषय हैं।
- पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं। यानी कुल अंक या कुल पूर्णांक 500 होते हैं।
- अब किसी छात्र को सभी विषयों में कुल मिलाकर 400 अंक मिले हैं तो उन 400 अंकों को कुल अंक या कुल पूर्णांक 500 से विभाजित करना है।
- जैसे (400/500) = 0.80 हुआ। अब इसे 100 से गुणा कर दें तो यह 80 हो जाएगा।
- अर्थात उस छात्र को 80 फीसदी मार्क्स मिले हैं।
का फार्मूला यह है 👉 {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}।