SSC GD Result 2024 – जानें कब जारी होगा एसएससी जीडी का रिजल्ट, देखें रिजल्ट

SSC GD Result 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी के 26126 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन फॉर्म जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिसम्बर 2023 तक चली थी। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आंसर की (उत्तर कुंजी) भी जारी की जायेगी। अब जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थें उन्हें अब SSC GD Result Date 2024 का इंतजार है।

SSC GD की परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 07 मार्च 2024 तक हुई थी। अब उम्मीदवार इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहें है, इस लेख के जरिए हम SSC GD Result Date 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ऐसे में एसएससी जीडी परीक्षा के रिजल्ट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज को बुकमार्क करें।

SSC GD Result 2024 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी जीडी रिजल्ट डेट 2024
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या26126 पद
वेतनमान18,000 – से 69,100/- रुपये
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC GD Result 2024 कब जारी होगा?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC GD की उत्तर कुंजी मार्च को जारी कर दिया जाएगा। अब ऐसा माना जा रहा है कि आयोग द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के परिणाम मई महीने के प्रथम सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा सकता है। उस समय SSC GD Result 2024 Link आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार अपना SSC GD Result 2024 PDF में डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा आप नीचे एसएससी जीडी कटऑफ मार्क भी देख सकते हैं।

SSC GD Cut Off Marks 2024

शारीरिक योग्यता परीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षा के लिए SSC GD Cut Off Marks निम्नलिखित होने की उम्मीद है, SSC GD Cut Off 2024 रिजल्ट के साथ जारी कर दिया जाएगा।

श्रेणीपुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफमहिला उम्मीदवारों के लिए
जनरल75-78%65-69%
ओबीसी72-76%62-65%
एससी64-68%58-61%
एसटी59-62%54-56%
EWS70-72%63-64%
Ex-Servicemen49-52%42-46%

👇👇एसएससी जीडी रिजल्ट की लेटेस्ट जानकारी नीचे देखें 👇👇

SSC GD Cut Off👉 यहाँ क्लिक करे
SSC GD Merit List👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD Result 2023👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD Result Score Card 2023👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD PET Admit Card 2023👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD PET Test👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD Answer Key 2023👉यहाँ क्लिक करे
SSC GD Exam Physical Date👉यहाँ क्लिक करे

👇👇 अभी की ताजा अपडेट यहां पर देखो 👇👇

SSC GD Previous Year Cut Off

श्रेणीMale Cut OffFemale Cut Off
General79.6172.34
OBC78.6770.30
SC72.5764.45
ST71.4761.72
EWS76.6667.76
Ex-Servicemen39.78

SSC GD Result 2024 जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें

वे उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जीडी 2024 की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना SSC GD Result 2024 देख सकेंगे-

  1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएंगे।
  2. वेबसाइट के मेन पेज के दाएं कोने पर, “रिजल्ट” आइकन पर क्लिक करना होगा।
  1. रिजल्ट आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आपको SSC GD Result 2024 Download करने का लिंक दिया रहेगा। जिसे आप पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर पाएंगे।
  2. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  3. यदि आपने इस भर्ती परीक्षा में हुए रहेंगे तो आपका नाम एवं रोल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
अपने दोस्तों को भेजे

👇 यहाँ सर्च करे 👇👇

Leave a Comment